UCO Bank CBI enquiry: भारत में कई बैंक के साथ हुआ। 820 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी ?

UCO Bank CBI enquiry को लेकर पब्लिक सेक्टर का Uko bank इन दिनों खूब चर्चा में है।

इस समय कई सरकारी बैंकों को CBI की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन पहले ही सीबीआई ने यूको बैंक को लेकर एक बड़ा कदम
उठाए।

और देश के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। इस एक्शन के पीछे यूको बैंक IMPS स्कैम की वजह बताई जा रहा है। जी हां आइए जानते हैं। कि पूरा मामला क्या है।
यूको बैंक IMPS स्कैम आखिरकार क्या है।

सबसे पहले आपको बता दें। कि सेंटर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बुधवार को कई शहरों में स्थित 67 ठिकानों पर छापेमारी की इसको लेकर कहा जा रहा है। कि जिन जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की वो Rajasthan और महाराष्ट्र के 7 अलग-अलग शहरों में स्थित है।

uco bank cbi enquiry

UCO Bank CBI enquiry में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि सीबीआई ने यह छापेमारी करीब 820 करोड़ रुपए के IMPS Transaction स्कैम के सिलसिले में की है। सीबीआई के अनुसार यूको बैंक के कई अकाउंट का इस्तेमाल करके संदिग्ध IMPS लेनदेन किए गए हैं।

UCO Bank CBI enquiry को लेकर कहा यह भी जा रहा है। कि संदिग्ध आईएमपीएस की रकम करीब 820 करोड रुपए है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई ऐसे अहम् सुराग मिले हैं। कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने यूको बैंक और

आईडीएफसी बैंक से जुड़े करीब 130 डॉक्यूमेंट जप्त कर लिए हैं। इसमें शामिल 40 मोबाइल फोन और दो हार्ड डिस्क के साथ एक इंटरनेट डोंगल भी फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए जप्त कर लिया गया है। सीबीआई एजेंसी ने कई संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ की है।

uco bank cbi enquiry

UCO Bank CBI enquiry के अलावा IMPS का फुल फॉर्म क्या होता है। ?

IMPS यानि कि (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) बैंक लेनदेन करने के लिए एक उन्नत प्रणाली होती है। इसे NPCI के द्वारा मैनेज किया जाता है। आईएमपीएस के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में रियल टाइम में मनी ट्रांसफर सुनिश्चित होता है।

UCO Bank CBI enquiry कर रही है। आईएमपीएस के जरिए किए गए। 8,53,049 संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ है। यह ट्रांजैक्शन पिछले साल 10 नवंबर से 13 नवंबर के दौरान किए गए हैं।

इस स्कैम में 7 निजी बैंकों के करीब 14.600 अकाउंट होल्डर के खातों से आईएमपीएस इनवार्ड ट्रांजेक्शन शुरू किए गए। ये ट्रांजेक्शन यूको बैंक के 41000 से ज्यादा अकाउंट में पोस्ट किए गए इस स्कैम में हुआ है। कि 820 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन हो गये।

uco bank cbi enquiry

UCO Bank CBI enquiry को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

यूको बैंक के संबंधित अकाउंट में 820 करोड रुपए जमा हो गए जबकि आरिजनैटिंग बैंक के अकाउंट से वास्तव में कोई डेबिट हुआ ही नहीं था। यूको बैंक के जिन खाताधारकों के अकाउंट में पैसे क्रेडिट हुए उनमें से कइयों ने एकाउंट से पैसे निकाल लिए और बैंक को नहीं लौटाया।

सीबीआई संस्था अब इसी UCO Bank CBI enquiry कर रही है। इससे पहले भी इस मामले में सीबीआई कार्रवाई कर चुकी है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कोलकाता और बेंगलुरु समेत यूको बैंक और यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

uco bank cbi enquiry

UCO Bank CBI enquiry लिस्ट में शामिल कई सहर का नाम सामने आया है।

इस बार जिन शहरों में सीबीआई ने छापेमारी की उनमें जयपुर, जोधपुर, जालौर, नागौर, बाड़मेर, फलोदी, और पुणे शामिल है। इससे पहले कई राज्य में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। जिस पर छापेमारी करने के बाद ही असलियत का पता चला है।

और लोगों का कहना है। कि यह घटना शायद इस तरह की है जैसे आप किसी बैंक में पैसे ऑनलाइन जमा कर रहे हैं और एक नंबर गड़बड़ी के कारण वह पैसा किसी दूसरे के अकाउंट में चला जाता है

ठीक उसी प्रकार से ही यह IMPS के द्वारा किया गया है। इसके पीछे कौन है। UCO Bank CBI enquiry से अभी तक पता नहीं चल पाया है। और इस पूरे मामले पर सीबीआई एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment