Krati Raj SDM officer raid से नजदीकी के 10 हॉस्पिटल में रखनी पड़ी सावधानी। ?

Krati Raj SDM officer raid उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह सब कुछ ठीक चल रहा था

सामान्य था रोजाना की तरह इलाज कराने के लिए बड़ी तादाद में मरीज पहुंचे थे पर्चा बनवाने के लिए लाइन लगी थी लोग डॉक्टर को दिखाने के लिए अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे थे

इसी बीच घूंघट में एक महिला वहां पहुंची उसने लाइन में लगकर पर्चा बनवाया फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लग गई तभी किसी ने महिला का चेहरा देखकर उसे पहचान लिया

और जोर से चिल्लाया यह तो एसडीएम कृति राज है Krati Raj SDM officer raid के बाद अस्पताल में जो हुआ वह देखने लायक था वह बताने से पहले आपको इसकी शुरुआत कहां से हुई वह बताते हैं

krati raj sdm officer raid

Krati Raj SDM officer raid से फिरोजाबाद हॉस्पिटल में हुआ बड़ा हंगामा।

दरअसल फिरोजाबाद एसडीएम सदर कृति आज के पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि दीदा मई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है ना तो उन्हें समय पर दवाएं मिलती हैं

और ना ही कोई उनसे सीधे मुंह बात करता है इसके अलावा रेबीज के इंजेक्शन के लिए भी मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है इन शिकायतों की जांच के लिए एसडीएम ने खुद ही दीदा मई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने का फैसला लिया

लेकिन एक एसडीएम की तरह नहीं बल्कि एक आम मरीज की तरह 12 मार्च की सुबह एसडीएम सदर कृति राज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची किसी को पता ना चले इसलिए

अपनी सरकारी गाड़ी और गनर को अस्पताल से काफी दूर ही छोड़ दिया और एक आम महिला मरीज की तरह तरह घूंघट डालकर अस्पताल पहुंच गई सबसे पहले काउंटर पर पर्चा बनवाया लेकिन पर्चा बनाने वालों का मरीजों से बात करने का तरीका उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

krati raj sdm officer raid

Krati Raj SDM officer raid करने के लिए आम मरीज की तरह हॉस्पिटल में दाखिल हुई।

इसके बाद एसडीएम कृति आज डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लग गई। लाइन में लगने के बावजूद उन्होंने कुछ मरीज़ महिला से बातचीत की इसी बीच किसी महिला ने उन्हें पहचान लिया। और खबर फैल गई कि एसडीएम मैडम निरीक्षण के लिए आई हैं। फिर क्या था

वहां मौजूद लोग अपनी शिकायतें एसडीएम मैडम को बताने लगे डॉक्टर और एक बार अगर इन लोगों से पूछो तो बोलते हैं लिख के दे तुम्हें लिख के दे मेरा बच्चा उस दिन इतना परेशान बार-बार इतनी एटीट्यूड में बात कर रहे हैं। जी समझ लो

लाइन में लगी एक महिला ने बताया कि यहां समय पर दवाएं नहीं मिलती है इसके बाद एसडीएम मैडम दवाएं चेक करने खुद ही स्टॉक रूम में पहुंच गई यहां उन्हें बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाऐं मिली

Krati Raj SDM officer raid में वहां मौजूद स्टाफ को जम कर लताड़ा और expiry दवाओं का देख कर उनका दिमाग खराब हो गया। और वहां पर डब्बे मैं मौजूद दवाइयां को तुरंत उसे बाहर फेंकवा दिया। मीडिया से बात करते हुए

krati raj sdm officer raid

Krati Raj SDM officer raid में उस एसडीएम ऑफिसर के हाथ लगे बड़े सबूत। ?

एसडीएम कृति राज ने बताया कि यहां मरीजों के प्रति डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं था स्टॉक रूम एक्सपायरी दवाओं से भरा हुआ था क्या यही दवाएं मरीजों को दी जा रही थी

इसकी भी जांच की जा रही है सभी बिंदुओं पर शिकायत बनाकर कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट जो है वो डीएम को भेजी जा रही है। जी मेरे पास एक शिकायत प्राप्त हुई थी । डॉक्टर का और डॉक्टर प्रेजेंट नहीं थे

जिसकी वजह से बहुत अफरातफरी मची हुई थी तो जब हम वहां पहुंचे हम वहां एनोनिमस घूट करके गए थे हमने पर्ची कटवाई डॉक्टर से बात की डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं पाया गया

उसके अलावा उनके जब रजिस्टर चेक किए गए तो काफी लोग मिसिंग थे कुछ लोगों की वहां पर Signature थे। फिर भी वो हॉस्पिटल में नहीं पाए गए थे। किसी भी प्रकार से इस अस्पताल में जन सेवा के हिसाब से कोई काम नहीं हो रहा था। तो

krati raj sdm officer raid

Krati Raj SDM officer raid को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इन्हीं सारी चीजों को देखते हुए हम यहां पर आएं हैं। और इस पर हम कार्यवाही कर रहे हैं एसडीएम मैडम के निरीक्षण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है वहीं इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और सरकार पर निशान साधा है अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि

स्वयं घूंघट में जाकर उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा पर्दा उठाकर सच्चाई दिखाने वाली साहसी महिला अधिकारी को संभल कर रहना होगा नहीं तो इस डॉक्टर दवाई के बिना चलने वाली

उत्तर प्रदेश की बीमार रूपी चिकित्सा व्यवस्था और इस गोरख धंधे के खुलासे से शर्मसार हुई। भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धक अध्ययन हेतु विदेश ही ना भेज दे सुना है।

Krati Raj SDM officer raid से भाजपा सरकार के ऊपर गिरीं गाज ?

Krati Raj SDM officer raid के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी अस्वस्थ में है। अब एक्सपायरी डेट की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुर्माना देने वाली है। जिससे इस बार भाजपा सरकार की भी एक्सपायरी डेट निकट आ गई है हालांकि इस मामले पर यूपी सरकार या फिरोजाबाद डीएम की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अब आपको एसडीएम कृति राज के बारे में भी बता देते हैं कृति राज 2020 बैच की आईएएस हैं। यूपीएससी एग्जाम में उनकी 106 रैंक आई थी। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। कॉन्वेंट स्कूल से हाई स्कूल और फिर जय अकेडमी से 12वीं की पढ़ाई की फिर बीआईआईटी झांसी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया।

Leave a Comment