Ajmer Train Accident News: इस ट्रेन हादसे में गई 10 लोगों की जान। ?

Ajmer Train Accident News के अनुसार राजस्थान के अजमेर जिले में पर एक ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई।

जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल था। साबरमती आगरा कैंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच अजमेर की मदार रेलवे स्टेशन के पास यह भिड़ंत हुई।

यह हादसा इतना भीषण था कि साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की इंजन समेत चार कोच डिरेल हो गए यह हादसा रात के करीब 1:00 बजे मदा स्टेशन के पास यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई।

इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन सावरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। इस हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। ट्रेन ट्रैक से घर्षण होने की वजह से पटरी से काफी दूर पहुंच गई। और साइड में लगे इलेक्ट्रिक लाइन के खंबे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

ajmer train accident news

Ajmer Train Accident News को लेकर रेलवे अधिकारियों की तरफ से आया बड़ा बयान। ?

Ajmer Train Accident News के अनुसार इस हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और राहत बचाव काम शुरू किया गया गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ

घटना के बाद यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन करीब 12:5 पर अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ km चलने के बाद यह हादसा हुआ

हादसे के समय ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए हादसे के बाद रेल अधिकारियों के देर से घटना स्थल पर पहुंचने पर यात्रियों ने नाराजगी जताई हादसे के बाद यात्री पैदल ही शहर की ओर रवाना हो गए

इसके बाद जो यात्री ट्रेन के पास मौजूद थे उन्हें करीब 3:1 मिनट पर ट्रेन की सुरक्षित कोट के साथ में बैठाकर अजमेर जंक्शन के लिए रवाना किया गया मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ajmer train accident news

Ajmer Train Accident News को लेकर अजमेर में छाया मातम का माहौल ?

Ajmer Train Accident News को लेकर ट्रैक को क्लियर कराने का काम किया जा रहा है एडीआरएम बलदेव राम ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ हादसा इतना भीषण था

कि कोच डिरेल हो गए कोच में सो रहे यात्रियों को जबरदस्त झटका लगा हालांकि अच्छी खबर पूरे मामले को लेकर यही आ रही है कि पूरे मामले में कोई हताहत नहीं है।

किसी भी यात्री की जान को कोई खतरा नहीं पहुंचा है आपको दोबारा बता दें यह राजस्थान के अजमेर में हुआ है पूरा हादसा अजमेर से थोड़ा सा ही ट्रेन आगे गई थी इसके बाद यह टक्कर हुई।

ajmer train accident news

Ajmer Train Accident News के अनुसार साबरमती का एक डिब्बा पटरी से कैसे उतर गया। ?

Sabermati एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच की ये टक्कर से साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक से उतर गई और कई कोच क्षतिग्रस्त हो गए बता दें कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ दोनों ट्रेनों की टक्कर हुई।

Ajmer Train Accident News के अनुसार यह ट्रेन का हादसा पहली बार नहीं इससे पहले कई राज्य में ऐसी घटना हो चुकी है इस पर ट्रेन अधिकारी का बड़ा बयान सामने आने के उस बयान में कहा गया है कि सभी ट्रेन पटरी की जांच होनी चाहिए। जिससे कि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

FAQ..

ajmer train accident कब हुआ। ?

यह हादसा रविवार की रात 1:00 बजे के करीब में हुआ था।

ajmer train accident में जान मान की स्थिति कितनी है। ?

इस हादसे में अभी तक किसी को किसी प्रकार का कोई हनी नहीं हुआ है।

Leave a Comment